Connect with us

उत्तराखण्ड

Haldwani :- 58 छात्र-छात्राओं पकड़ा दी फर्जी डिग्री, DPMI संचालक गिरफ्तार…

Haldwani News:DPMI (Delhi Paramedical and Management Institute) खेडा गौलापार काठगोदाम में पैरामेडिकल कोर्स के फर्जी डिप्लोमा देने वाला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आज एसएसपी प्रह्लाद मीणा खुलासा करते हुए बताया कि हिमांशु नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी मुखानी हल्द्वानी (DPMI खेडा गौलापार काठगोदाम का जो वर्ष 2019 का छात्र था। उसने तहरीर दी कि DPMI काठगोदाम के MD डॉ प्रकाश सिंह मेहरा और प्रधानाचार्य डी पल्लवी मेहरा व तनुजा गंगोला (रिसेप्जिस्ट) ने लाखों रुपये हड़प लिए है। डॉ प्रकाश सिह मेहरा, डॉ पल्लवी मेहरा, तनुजा गगोला ने मुकदमा दर्ज किया। DPMI काठगोदाम के संचालक / आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2018 में DPMI दिल्ली की फैचाईजी ली गयी, और पूर्वी खेडा गौलापार में DPMI काठगोदाम कालेज का संचालन शुरु कर पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सी शुरु कर छात्रों को एडमिशन दिया गया। DPMI काठगोदाम द्वारा वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओ, वर्ष 2019 के 37 छात्र छात्राओ, वर्ष 2020 के 21 छात्र छात्राओं को पैरामेडिकल कोर्स का डिप्लोमा दिया गया और वर्ष 2021 के 30 छात्र छात्राओ को डिप्लोमा देना शेष है। दौराने विवेचना के क्रम में DPMI काठगोदाम की मुख्य शाखा DPMI दिल्ली जाकर पता चला कि DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम के वर्ष 2018 के 08 छात्र छात्राओं को ही अब तक डिप्लोमा प्रदान किया गया है व वर्ष 2019 के 37 छात्र- छात्राओ के प्रथम वर्ष की परीक्षा कराकर प्रथम वर्ष की मार्कशीट दी गयी है। उसके बाद DPMI काठगोदाम के संचालक आरोपी प्रकाश मेहरा द्वारा फीस जमा न करने पर DPMI दिल्ली द्वारा DPMI काठगोदाम को Fee डिफाल्टर घोषित कर कार्यक्रम बन्द कर दिया गया।इसके बाद वर्ष 2019 में कार्यक्रम बन्द होने के बाद भी आरोपी प्रकाश मेहरा द्वारा छात्र छात्राओं को अपने कॉलेज में लाखों रुपये की फीस लेकर दाखिला दिया गया। वर्ष 2019 के 37 व 2020 के 21 कुल 58 छात्र छात्राओं को फर्जी डिप्लोमा प्रदान किया जाना था। आरोपी डॉ प्रकाश मेहरा (मैनेजिंग डायरैक्टर) पुत्र खुशाल सिंह मेहरा नि० पूर्वी खेडा गोलापार, काठगोदाम हाल गिरजा विहार, कमलुवागांजा, थाना-मुखनी मूल निवासी-ग्राम कैथी, थाना मुन्स्यारी जिला पिथौरागढ़ का निवासी है।जिसे कमलुवागांजा मुखानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News