Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: बस ने टाटा मैजिक को मारी टक्कर, हादसे में चालक समेत 12 लोग रूप से घायल।

Ad

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के गाना सेंटर के पास यूपी रोडवेज मुरादाबाद डिपो की बस ने टाटा मैजिक को तेज टक्कर मार दी। हादसे में चालक समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रुद्रपुर से सवारियां लेकर हल्द्वानी आ रही टाटा मैजिक को सामने से आ रही रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही।

More in उत्तराखण्ड

Trending News