उत्तराखण्ड
हल्द्वानी – देवखडी नाला उफ़ान पर, बाईक बही।

हल्द्वानी : हल्द्वानी में आज मूसलाधार बरसात से जहां आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा तो वहीं शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ और काठगोदाम के ऊपर के क्षेत्र में भारी बारिश होने की वजह से देवखडी नाला उफ़ान पर आ गया। जहां सड़क पार कर रहा एक बाइक सवार फस गया बाइक सवार ने अपनी बाइक छोड़कर किनारे खड़ा हो गया लेकिन बाइक पानी के बहाव में ताश के पत्तों की तरह बह गई।
