Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी :- पहाड़ नि छोड़ , पलायन नि कर नी लगा कुड़ में ताल ,स्वरोजगार करो सब चेली हो या च्याल,दीपक कुमार सुयाल लोक सांस्कृतिक कला समिति।

“पहाड़ नि छोड़ , पलायन नि कर नी लगा कुड़ में ताल ,
स्वरोजगार करो सब चेली हो या च्याल”

यहां दीपक कुमार सुयाल लोक सांस्कृतिक कला समिति हल्द्वानी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून के माध्यम से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर – घर पहुँचाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम किये ।

जिसमें कल ग्राम पंचायत देवलामल्ला , गौलापार औऱ आज ग्राम पंचायत आनंदपुर , हिम्मतपुर बैजनाथ कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
गायक दीपक सुयाल ने अब हटेली बेरोजगारी , युवाओं के मिललो रोजगार ,
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट करी हा उत्तराखण्ड सरकार ,,,

“नकल विरोधी कानून बनाछे सरकार ले , युवाओं में नई आस जगाछ सरकार ले ।रहे
“धर्मांतरण जन करिया है जाली जेल , ने कोई जमानत न होली बेल”
” पहाड़ नि छोड़ , पलायन नि कर नी लगा कुड़ में ताल ,
स्वरोजगार करो सब चेली हो या च्याल”

भर्स्टाचार न करिया करिया 1064 डायल अगर कोई सुनवाई न होली करिया 1905 डायल।

“हम सबआब समान नागरिक बनूला
एक राज्य एक कानून को पालन करूला”

घर मे खेती करो किसान भाइयों ,सरकारे की सुविधा पाओ किसान भाइयों , सरकार ले लोन दिरा फ्री ब्याज में
विकी सुविधा को उठाओ किसान भाइयो ।
जिसमें बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ , नशा मुक्ति ,स्वच्छ भारत अभियान , पर्यावरण पर भी गीत प्रस्तुत किये ।

सुयाल ने गीत लेखन में नागेन्द्र प्रसाद जोशी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भी सदैव सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है । जिससे हमको कार्यक्रम हेतु नई ऊर्जा मिलती है ।

More in उत्तराखण्ड

Trending News