उत्तराखण्ड
हल्द्वानी / लालकुआं- हाईवे की निगरानी करेंगे SDM, लापरवाही होने पर डीएम ने दिए FIR निर्देश
हल्द्वानी – शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना ने जिले की इस वर्ष की कार्ययोजना के लिए लक्षित कुल 123 सडक मार्ग को गडडामुक्त करने हेतु लोनिवि एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 123 सड़क मार्ग की 1194 किमी लंबी सड़क में से लोनिवि द्वारा माह अगस्त तक 227 किलोमीटर सड़क में पैच वर्क का कार्य कर दिया गया है। माह सितम्बर से नवंबर तक 417 किलोमीटर में पैच मरम्मत का कार्य लक्षित है । जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये जिन मार्गाें पर पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया है उन मार्गांे पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। गुणवत्ता में कोताही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा जिन मार्गाें पर कार्य पूर्ण हो जाता है कन्स्ट्रक्शन सामग्री शीघ्र हटाई जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गों पर पैचवर्क किया जा रहा है उन मार्गांे पर सडक का सरफेस समतल हो । उन्होंने कहा जो मार्ग महत्वपूर्ण है तथा जिनको गडडा मुक्त प्राथमिकता से किया जाना है उनका चयन निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें ।