Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी :- गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी होंगे प्रतिबंध।

हल्द्वानी। गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में खेलने वाले क्रिकेटरों पर अब प्रतिबंध की तलवार लटकने लगी है। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों को चिह्नित कर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली है।प्रदेश में किसी भी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से पहले जिला संघ से मान्यता लेना अनिवार्य है। मगर नैनीताल जिले में कई जगह हो रही क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए जिला संघ से अनुमति नहीं ली गई है। इसके बावजूद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और जिले में पंजीकृत खिलाड़ी इनमें प्रतिभाग कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने अब गैर पंजीकृत प्रतियोगिताओं में खेल रहे जिले के क्रिकेटरों को चेतावनी जारी की है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया कि जिले में पंजीकृत सभी ग्रुपों के खिलाड़ियों के लिए निर्देश जारी किया है। कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहले एसोसिएशन के ऑपरेशन मैनेजर नरेंद्र अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद भी गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद उन पर प्रतिबंध भी लगाने की तैयारी की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News