उत्तराखण्ड
Haldwani:- पीड़ित की गुहार पर इस बैंक के अधिकारियों पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज…
हल्द्वानी में बैंक अधिकारियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। नैनीताल बैंक की कालाढूंगी रोड शाखा में पीड़ित के बैंक खाते से ₹263000 निकाल दिए गए थे, जिस संबंध में पीड़ित द्वारा मुखानी थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी, जिस मामले की जांच एफएफयू शाखा की प्रभारी नितिन लोहिनी द्वारा की जा रही थी, जांच में यह बात सामने आई कि बैंक द्वारा गलत तरीके से पीड़ित के खाते कटौती की गई है, नवीनतम रिव्यू में पीड़ित और उसके बिजनेस पार्टनर के कोई भी हस्ताक्षर नहीं पाए गए हैं।ऐसे में बैंक अधिकारियों को पीड़ित का पैसा वापस करना होगा, पीड़ित 10 महीने से बैंक के चक्कर काट रहा था, लेकिन बैंक के अधिकारी उसका पैसा वापस नहीं करते थे, वहीं इस मामले में बैंक की मैनेजर रेनू शर्मा का ट्रांसफर भी किया गया था, लेकिन पीड़ित की रकम उसको आज तक वापस नहीं मिल पाई, ऐसे में पीड़ित ने इस संबंध में बैंक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है।