उत्तराखण्ड
हल्द्वानी :– रोडवेज चालकों का पुलिस करेगी सत्यापन।
हल्द्वानी। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर परिवहन निगम अब सजग है। परिवहन निगम ने अनुबंधित बसों के संचालकों को नोटिस भेजकर सभी चालकों का पुलिस सत्यापन कराने के लिए कहा है। साथ ही वर्दी और नेम प्लेट भी अनिवार्य कर दी गई है। ऐसा नहीं होने पर बस का संचालन बंद करने की चेतावनी भी दी है। दून आईएसबीटी में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद परिवहन निगम सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी आदि की व्यवस्थाओं में जुट गया है। एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि अनुबंधित रोडवेज बसों में चालक एजेंसी का होता है। नोटिस भेजकर इन सभी चालकों का पुलिस सत्यापन कराने के लिए कहा है। सभी के लिए वर्दी और नेम प्लेट अनिवार्य कर दी गई है। नियमों के पालन के लिए एजेंसी को सात दिन का समय दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर अनुबंधित बस को रूट पर नहीं भेजा जाएगा। उधर रोडवेज प्रबंधन ने अपने परिचालक और चालकों को भी अनिवार्य रूप से वर्दी और नेम प्लेट लगाने के लिए कहा है।