उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सड़क हादसे ने ली कक्षा 10वीं के छात्र की जान, जबकि दूसरा छात्र घायल।
हल्द्वानी शहर में सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार 10वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार फूलचौड़ निवासी ललित बिष्ट का पुत्र मयंक अपने दोस्त गौरव के साथ काठगोदाम से सोमवार रात पौने दस बजे लौट रहा था। डिग्री कॉलेज से पहले अचानक उसकी केटीएम बाइक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही स्कूटी से टकराकर ठेले में जा घुसी। हादसे में मयंक की मौत हो गई और गौरव घायल हो गया। मयंक 10वीं कक्षा का छात्र था।