उत्तराखण्ड
हल्द्वानी- स्कूल बसों में लापरवाही, ना फर्स्ट एड बॉक्स, ना फायर सेफ्टी इक्विपमेंट
हल्द्वानी : अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल छात्रों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं परिवहन विभाग की चेकिंग में कई स्कूल वाहनों में ना फर्स्ट एड किट मिला और ना ही फायर सेफ्टी इक्विपमेंट । परिवहन विभाग ने हल्द्वानी से जुड़ी सभी अहम सड़कों पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। सवारी गाड़ियों पर फोकस ज्यादा था। कुल 148 गाड़ियों के चालान किए गए। चेकिंग के दौरान पता चला कि स्कूली व निजी बसों में फर्स्ट एड बाक्स नहीं था। अग्निशमन यंत्र भी नहीं मिले। रविवार को हुए बस हादसे के बाद सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट, परिवहन अधिकारी मुकुल मरवाल व जगदीश चंद्रा के अलावा तीन बाइक स्कवाड ने कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड, बरेली रोड व नैनीताल रोड पर वाहनों की चेकिंग की। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 80 स्कूली बसों को रोक वाहन व दस्तावेज चेक किए गए।. ओवरलोडिंग, बगैर हेलमेट समेत अन्य मामलों में भी चालान हुए।