Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी :- स्टंट करने वाले बाइकर्स और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने पर होगी कार्यवाही।

कोतवाली सभागार में शनिवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने क्राइम बैठक ली। इसमें रात्रि गश्त बढ़ाने, स्टंट करने वाले बाइकर्स और मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लंबित मामलों के विवेचनाधिकारियों को भी फटकारते हुए जल्द जांच पूरी कर आरोप पत्र दाखिल करने के निर्देश दिए। मीटिंग के बाद एसएसपी ने ट्रैफिक वालंटियरों को भी सम्मानित किया।एसएसपी ने गंभीर मामलों की निगरानी करने का जिम्मा एसपी सिटी और संबंधित सीओ को सौंपा है। कहा कि अगली क्राइम बैठक में इन सभी की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारी से ली जाएगी। एसएसपी ने आगामी लोक सभा चुनाव के चलते संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम और साइबर क्राइम के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News