Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी :- यहां लुटेरे ने चाचा-भतीजे पर सर्जिकल ब्लेड से किया हमला।

हल्द्वानी। मंगलपड़ाव चौकी के पास एक युवक ने चाचा-भतीजे को सर्जिकल ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। गंभीर अवस्था में दोनों को बेस अस्पताल लाया गया। जहां चाचा के पेट में डॉक्टरों ने 22 टांके लगाए। बताया जा रहा है कि उसकी आंतें बाहर निकल गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।राजपुरा निवासी अजीत दिवाकर (22 वर्ष) पुत्र छेदालाल ने बताया कि वह राजपुरा क्राॅसिंग के पास चाउमीन का ठेला लगाता है। कहा कि उसका चाचा सर्वेश कुमार (40) पुत्र काली चरण मझोला नानकमत्ता में रहते हैं और हलवाई का काम करते हैं। सर्वेश ने कुछ दिन पहले फतेहपुर में शादी में खाना बनाया था। खाना बनाने के एवज में मिले 15 हजार रुपये लेकर वह रविवार को हल्द्वानी पहुंचे। सर्वेश और अजीत ने मंगलपड़ाव चौकी के पास स्थित शराब ठेके से शराब पी। उसके बाद घर आते समय मंगल पड़ाव चौकी के पास मोहनिया नाम के लुटेरे ने सर्वेश से 15 हजार रुपये लूट लिए और भागने लगा। अजीत ने उसे दौड़कर पकड़ा तो लुटेरे ने सर्जिकल ब्लेड से हमलाकर अजीत को लहूलुहान कर दिया। बचाव में दौड़े सर्वेश पर भी उसने सर्जिकल ब्लेड से वार कर उसका पेट फाड़ दिया। उसके पेट से आंतें बाहर निकल आईं। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों को बेस अस्पताल ले जाया गया जहां अजीत के जबड़े और कमर पर 13 टांके लगाए गए जबकि सर्वेश के पेट पर 22 टांके लगाए गए। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि अजीत नशे में थे। दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते हैं। सर्वेश कुमार की हालत चिंताजनक है। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News