Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी :- विजय दिवस पर मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद नैनीताल द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में कलश गार्डन कमलुआगांजा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन खिलानंद चिलकोटी जी ने की।
कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री पूर्व सैनिक भुवन भगत जी ने की। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा पारिषद जिला नैनीताल के अध्यक्ष गोविंद सिंह बडती जी ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का, 1971 में भाग लिए वीर सैनिकों का और युद्घ मैं अपने प्राणों का बलिदान देने वालों की वीर नारियों का सम्मान और स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त वीर सैनिकों और उनके परिवारों की भोजन की व्यवस्था भगवानपुर रोड स्थित जोशी हार्डवेयर के मालिक श्रीमान पंकज जोशी जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दीपिका जोशी जी और श्रीमान अजय वर्मा जी महालक्ष्मी ज्वेलर्स भगवानपुर रोड की तरफ से प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला जी नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम जिनके पिताजी भी आर्मी में थे। विशिष्ट अतिथि कर्नल सुबोध शुक्ला जी, सेवा निवृत्ति, जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास अधिकारी जनपद नैनीताल कर्नल आलोक पांडे जी, सेवानिवृत्ति, निदेशक उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम, अतिथि कर्नल भूपेंद्र कुमार छीनमाल, सेवा मेडल, EME Corps, कैप्टन पुष्कर सिंह भंडारी जी, जिला सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी, महामहिम राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम जी के एडीसी, श्रीमती सुखविंदर कौर जी पूर्व बीडीसी मेंबर कलश गार्डन की मालकिन और उनके सुपुत्र। भारत-पाक युद्ध 1971 मैं अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीर नारियां श्रीमती सरस्वती देवी w/o स्वर्गीय सिपाही कृपाल सिंह, श्रीमती नंदी देवी w/o सिपाही मोहन चंद्र, श्रीमती कलावती देवी w/o स्वर्गीय हवलदार शेर सिंह श्रीमती माधवी देवी w/o स्वर्गीय सिपाही ध्यान सिंह मौजूद रहेl 1971 के युद्ध के हीरो H/Capt खुशाल सिंह जी, H/Capt खिलानंद चिलकोती जी, H/capt सतीश चंद्र जी, हवलदार पुरुषोत्तम जोशी, हवलदार पदीराम जी, हवलदार अजय शर्मा जी मौजूद रहेl सभी जिला पदाधिकारियों का योगदान बहुत प्रशंसनीय रहा जिसमें सु.मे. हरीश बिष्ट जी, पूर्व सैनिक भुवन जी (ABPSSP मीडिया प्रभारी), कोषाध्यक्ष सु.मे. गिरधर सिंह रावत जी, कै. दया किशन जोशी जी (सेना मेडल), कै. खुशाल मेहरा जी, सु. गोपाल सिंह दसौनी जी, इ. बिशन सिंह बिष्ट जी, सु. रामसिंह डोभाल जी, सु. गणेश सिंह जी, सु.मे. अमर सिंह भदौरिया जी, सु. दान सिंह बुगला जी, कै. सोबन सिंह भड़, सु.मे. नारायण सिंह बोरा जी, कै. नारायण दत्त पाण्डेय जी, पूर्व सैनिक दया किशन जी, श्रीमती तारा देवी जी मौजूद रहेl

More in उत्तराखण्ड

Trending News