Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार :- देह व्यापार पर कॉलोनीवासियों का फूटा गुस्सा, किया प्रदर्शन

देवपुरा के पास स्थित गेस्ट हाउस में देह व्यापार का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साए महिला और पुरुष बड़ी संख्या में गेस्ट हाउस के बाहर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने संचालक का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया।प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार और कांफेशनर की दुकान की आड़ शराब बेची जा रही है। कहा कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। कहा कि मायापुर चौकी में मामले की लिखित में भी शिकायत की गई। इस पर पुलिस ने छापा भी मारा। आरोप लगाया कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। पार्षद ललित रावत का आरोप है कि क्षेत्र में देह व्यापार के विरुद्ध आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्र की महिलाएं पुलिस पर ही बिफर पड़ीं। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कहा कि कॉलोनी से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो रहा है। नशेड़ी अक्सर कॉलोनी में बवाल करते रहते हैं, लेकिन काई कार्रवाई नहीं की जाती।

Iकार्रवाई के नाम पर की गई खानापूर्ति : पार्षदI

पार्षद ललित रावत ने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस में बीते एक सप्ताह में दो बार छापा मारा गया, लेकिन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और पुलिस की यह कार्रवाई कोरमपूर्ति तक सीमित रही। गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। आबकारी विभाग की टीम ने भी छापा मारा। इसका भी कोई परिणाम नहीं मिला।

More in उत्तराखण्ड

Trending News