उत्तराखण्ड
यहां बाबाओं ने महिला को बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए टोटका करने की बात कही…. फिर मंगलसूत्र लेकर फरार……

बाजपुर में बीमार महिला को स्वस्थ करने का भरोसा देकर साधु के वेश में आए तीन लोग उसका मंगलसूत्र लेकर चंपत हो गए। पुलिस तीनों साधु बाबाओं की तलाश में जुटी है।
गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी तुलसा देवी बीमार हैं। बुधवार को वह घर में अकेली थी। इस दौरान साधु के वेश में तीन लोग घर में आए। बाबाओं ने उसे बीमारी से छुटकारा दिलाने के लिए टोटका करने की बात कही। उन्होंने लाल रंग का कपड़ाए चावल और कुछ अन्य सामान मंगाया। तंत्र.मंत्र आदि करने के बाद उन्होंने तुलसा देवी से सोने का एक आभूषण लाल रंग की पोटली में रखने के लिए कहा।
महिला ने अपना मंगलसूत्र दियाए जिसे कपड़े में रखकर बाबाओं ने फिर तंत्र.मंत्र किया। इसके बाद पोटली महिला को देते हुए मंंगलसूत्र उसी में होने की बात कही। उन्होंने पोटली को एकांत में जाकर खोलने पर बीमारी दूर होने की बात कही थी। महिला को एक मंत्र भी बताया। महिला ने 51 रुपये दक्षिणा देकर तीनों को विदा किया और कमरे में जाकर पोटली खोली तो उसमें मंगलसूत्र गायब मिला। पीड़िता ने कोतवाली में पहुंच कर एसआई देवेंद्र मनराल को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामले की पड़ताल कर रही है।
