उत्तराखण्ड
यहां वृद्धा की पेयजल समस्या पर डीएम हुए सख्त, किया समाधान।

देहरादून। गांधी रोड, तहसील चौक निवासी जोगिंदर कौर की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लिया और जल संस्थान से एक्शन टेकन रिपोर्ट(एटीआर) तलब की।
जोगिंदर कौर जिलाधिकारी के पास गईं और बताया कि उनका घर अलॉटमेंट का है और पिछले 4-5 महीनों से पानी नहीं आ रहा है। उन्हें होटल से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानीय पार्षद को भी कई बार फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता, जल संस्थान को तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही संबंधित अधिकारियों ने महिला की गली में टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की।
जल संस्थान की रिपोर्ट में बताया गया कि एक ही कनेक्शन से तीन परिवारों को पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे समस्या हो रही है। समाधान के लिए संबंधित परिवारों को अलग-अलग पेयजल कनेक्शन लेने होंगे। जल संस्थान ने आश्वासन दिया कि कनेक्शन प्रक्रिया में पूरी मदद की जाएगी।
