उत्तराखण्ड
यहां इस जिले में लड़की को बनाया एक दिन का SDM……
बधाई: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सूरी गांव की बबिता परिहार को बीते 24 दिसंबर को एक दिन की SDM बनाया गया। दरअसल राजकीय इंटर कॉलेज चमुधार मे आयोजित हुई सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था । इसलिए बबीता के उत्साह वर्धन और अन्य बेटियों के प्रेरणा स्रोत के लिए रानीखेत के एसडीएम आइएएस राहुल आनंद ने बबीता एक दिन का SDM बनाया।