Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां इस जिले में लड़की को बनाया एक दिन का SDM……

बधाई: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सूरी गांव की बबिता परिहार को बीते 24 दिसंबर को एक दिन की SDM बनाया गया। दरअसल राजकीय इंटर कॉलेज चमुधार मे आयोजित हुई सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था । इसलिए बबीता के उत्साह वर्धन और अन्य बेटियों के प्रेरणा स्रोत के लिए रानीखेत के एसडीएम आइएएस राहुल आनंद ने बबीता एक दिन का SDM बनाया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News