उत्तराखण्ड
यहां प्रेमी ने किया शादी इनकार, बीएससी छात्रा ने दे दी जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बीएससी की छात्रा ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर आत्मघाती कदम उठा लिया। सोमवार दोपहर छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मूल रूप से नवाबगंज, बरेली निवासी और वर्तमान में ट्रांजिट कैंप आजाद नगर, रुद्रपुर में रहने वाले राकेश रस्तोगी अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उनकी 18 वर्षीय बेटी रीतू रस्तोगी बीएससी की छात्रा थी। सोमवार दोपहर रीतू घर पर अकेली थी। इसी दौरान वह अपने कमरे में गई और दरवाजा बंद कर रस्सी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब उसकी मां कमरे में पहुंची तो उसे फंदे से लटका देख होश उड़ गए। शोर मचने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष मोहन पांडे और एसआई महेश कांडपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतका के भाई के अनुसार, रीतू का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले जब परिजनों को इस संबंध में जानकारी हुई तो वे रिश्ता लेकर युवक के घर पहुंचे। लेकिन युवक और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने रीतू को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उसी युवक से विवाह पर अड़ी रही। अंततः इस मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
