Connect with us

उत्तराखण्ड

यहॉ कार की सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करना पडा महंगा ……………….. पुलिस ने पर्यटक के खिलाफ की कार्रवाई।

Ad

ज्योलीकोट क्षेत्र में कार की सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। एसएसपी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया तो पुलिस ने पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई की।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं स्टंट करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में हरियाणा नंबर की चलती कार में ज्योलीकोट के पास पर्यटक सनरूफ से बाहर निकलकर फोटोग्राफी करते नजर आए। एसएसपी के निर्देश पर हल्द्वानी में वाहन चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News