उत्तराखण्ड
यहां विधवा को शादी का झांसा देकर ठगे नौ लाख रुपए ।

बाजपुर। एक विधवा ने सोशल साइट के जरिये युवक पर पार्सल भेजकर करीब नौ लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला आदर्शनगर निवासी रानी बेगम ने साइबर सेल प्रभारी को तहरीर देकर बताया उसके पति का निधन पांच साल पहले हो चुका है। परिजनों के अनुरोध पर उसने शादी करने का निर्णय लिया। उसे शादी डॉट कॉम के बारे में पता चला। इस पर उसकी अनवर शेख नाम के युवक से बात हुई।
धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं तो वह शादी के लिए मान गई। उसने उसे लंदन में होने की बात कही। कहा कि वह उसके लिए कुछ सामान भेज रहा है। उसे रख लेना। कोरियर से सामान कल मिलने की बात कही। अगले दिन कंपनी से फोन पर बताया कि उसका पार्सल आया है। पार्सल में 300 ग्राम सोना और आईफोन, एक पर्स और कपड़े बताए गए। पार्सल लेने के लिए कस्टम सहित अन्य चार्ज के नाम पर उससे करीब नौ लाख रुपये की ठगी की गई है। उसके बाद भी पार्सल नहीं मिला। जबकि उसने उधार पैसे लेकर दिए थे।
