Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां तेज रफ्तार ट्रक ने युवक का पैर कुचला

लालकुआं। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग में हाट बाजार के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक के पैर में ट्रक का टायर चढ़ा दिया, जिससे गंभीर हालत में युवक को एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी भेजा गया है। कोतवाली पुलिस ने ट्रक को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जनकारी के अनुसार यहां तहसील कार्यालय के पास साप्ताहिक हाट बाजार के सामने नेशनल हाईवे पर खड़े एक युवक के पांव के ऊपर हल्द्वानी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टायर चढ़ा दिया जिसके चलते युवक का पांव बुरी तरह कुचल गया देखते ही देखते उसके पांव से खून की धारा बहने लगी और उसका काफी खून बह गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने 108 से संपर्क किया, परंतु लालकुआं की 108 खराब होने के चलते मोटाहल्दु की 108 सेवा को बुलाया, इसी दौरान मौके पर पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ लव पांडे ने उसके पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके पैर को बांधकर उसका हल्का ट्रीटमेंट किया, इसके बाद घायल युवक को लालकुआं की 112 सेवा द्वारा चिकित्सालय को रवाना किया गया, इसके बाद रास्ते में उसे 108 एंबुलेंस में स्थानांतरित करते हुए एसटीएच चिकित्सालय भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, युवक की शिनाख्त मान सिंह सागर पुत्र खीम सिंह उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है, वह नेशनल हाईवे के किनारे वार्ड नंबर 6 में बैग की दुकान के स्वामी का भाई है। और सड़क पार करते हुए यह दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाल डीआर वर्मा के अनुसार दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News