उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में नकल माफिया गिरोह का पर्दाफाश, 9 लोग गिरफ्तार, पास कराने के लिए लेते थे 04 लाख।

नैनीताल पुलिस ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाले नकल गिरोह का खुलासा किया है, इस ऑपरेशन में गिरोह सरगना सहित 09 लोग गिरफ्तार हुए हैँ, हल्द्वानी शहर में नकल करवाने वाले 01 गैंग के सक्रिय होने का इनपुट मिलने पर हल्द्वानी शहर के टीपीनगर क्षेत्र में स्थित होटल मे 09 अभियुक्तों को नकल के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्त उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं, पूछताछ पर पता चला की सभी अभियुक्त एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते हैं, सभी पर थोड़े-थोड़े कर्जे है तो अभियुक्तों ने प्लान बनाया कि हम लोग मिलकर कम्यूटर लाईब्रेरी किसी से लीज पर ले लेते हैं और मौका देखकर उसमें आयोजित होने वाली भिन्न-भिन्न ऑनलाईन परीक्षा के दौरान प्रतियोगी बच्चों से 04-04 लाख रुपये में भर्ती कराने का लालच देकर अपनी लाईब्रेरी में एक कम्प्यूटर या लैपटॉप अपनी टीम के आईटी वाले लड़के से परीक्षा के दौरान कनेक्ट करवाकर कुछ पेपर सॉल्व करने वाले लड़के बैठाकर एनीडेस्क वा एमी एडमिन रिमोट डेस्कटॉप एप के माध्यम से नकल करवाकर परीक्षार्थी को पास करा देंगे और पैसे आपस में बांट लेंगे। इसी योजना के अनुसार अभियुक्त परविन्दर और सुनील ने दिसम्बर 2024 में हल्द्वानी मानपुर पश्चिम में स्थित ज्ञानकोश डिजिटल लाईब्रेरी दीपक कन्नौजिया निवासी देहरादून से लीज पर ली थी, जिसका एग्रीमेन्ट उन्होंने देहरादून से कराया था। आरोपियों द्वारा 06 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाली एसएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियो को नकल कराकर पैसा कमाने की योजना बनायी जा रही थी।
