उत्तराखण्ड
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, फिर से होगा मतदान।

Nainital News: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण मामले पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए फिर से मतदान कराया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम वंदना ने हाई कोर्ट को बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को सिफारिश भेजी जा रही है। साथ ही एसएसपी को सदस्यों को अगवा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पूरा घटनाक्रम इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सुबह हुई इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट ने पुलिस सुरक्षा में सदस्यों को मतदान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद भारी पुलिस बल दो वाहनों में 10 सदस्यों को जिला पंचायत कार्यालय लेकर पहुंचा और गहमागहमी के बीच मतदान कराया गया। अब तक 22 सदस्य मतदान कर चुके हैं।
सुबह ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके सदस्यों का अपहरण किया है। कांग्रेसी उम्मीदवारों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पांच गायब सदस्यों को तलाश कर मतदान कराने के भी निर्देश दिए।
