Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में यूपी के सीएम योगी वही प्रियंका गांधी रामनगर में रैली करेंगी।

लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में नैनीताल सीट पर चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर जहां आज भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली होगी। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में प्रियंका गांधी रामनगर में रैली करेंगी। ऐसे में एक ही दिन नैनीताल जिले में दो दिग्गजों की रैली से मुकाबला रोचक होने की संभावना है। प्रियंका की गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के रामनगर और हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के रुड़की में होने वाली चुनावी सभाओं को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पूरी शक्ति झोंकने जा रही है। इस बार उत्तराखंड के चुनाव मैदान में राहुल गांधी से पहले प्रियंका को उतारा है। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट में चुनावी माहौल को गरमाने के लिए 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसभा को संबोधित करेंगे। स्टार प्रचारक सीएम योगी व धामी की जनससभा दोपहर 12 बजे से एमबी इंटर कालेज मैदान में आयोजित होगी। इसके लिए संगठन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News