Connect with us

उत्तराखण्ड

गुमशुदा और विक्षिप्त अवस्था में चंपावत में घूम रहे, युवक के लिए SI बने देवदूत।

चंपावत। बलिया उत्तर प्रदेश से गुमशुदा और विक्षिप्त अवस्था में चंपावत में घूम रहे 22 वर्षीय युवक के लिए पुलिस के उप निरीक्षक दीवान सिंह जलाल देवदूत बनकर आए हैं। उन्होंने विक्षिप्त युवक के परिजनों का पता कर तथा उन्हें चंपावत बुलाकर गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया। एसपी कार्यालय में तैनात एसआई दीवान सिंह जलाल बृहस्पतिवार को मार्निंग वॉक में निकले थे तो उन्हें दीनहीन दशा में बिना जूते चप्पल के एक युवक घूमते हुए दिखाई दिया, जो ठंड के मारे कांप रहा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था। उन्होंने विक्षिप्त को पास बुलाकर चाय, पानी, भोजन कराने के बाद जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुनील वर्मा पुत्र लक्ष्मण वर्मा, निवासी गौरी, थाना पकड़ी, सिकंदरपुर, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश बताया गया। इस पर एसआई ने गूगल के माध्यम से थाना सिकंदरपुर का नंबर सर्च कर वहां के थाना प्रभारी से युवक के बारे में जानकारी दी। युवक के नाम पते की पुष्टि के बाद उसके परिजनों को चंपावत बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि वह दो महीने से गुमशुदा है। काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी अब तक इसका कहीं पता नहीं चल पाया था। कोतवाल योगेश कुमार उपाध्याय की ओर से पूर्ण तस्दीक के बाद गुमशुदा को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News