Connect with us

उत्तराखण्ड

सड़क हादसे में चौखुटिया जा रही बस ढीकुली में पलटी, ऑटो बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, छह घायल।

Ad

रामनगर से चौखुटिया जा रही बस ढिकुली के पास पलट गई। बस सामने से आ रही ऑटो को बचाने के चक्कर में पलटी, जिसमें छह लोग घायल हो गए। जिनका रामनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

रामनगर से आज सुबह करीब 7:20 पर बस (uk04पीए 0430) चौखुटिया के लिए निकली थी। बस जब 7:45 के आसपास ढीकुली पहुंची तभी सामने से एक ऑटो आ आ रहा था और उसके पीछे जिप्सी थी। बस चालक प्रताप सिंह ने ऑटो को बचाने के चक्कर में बस को सड़क से नीचे उतार दिया। मिट्टी गीली होने की वजह से बस का टायर दस गया जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 10 सवारी सवार थी। स्थानीय ग्रामीणों ने मदद करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलती ही एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और अस्पताल में घायलों की जानकारी ली।

हादसे में राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, ऋतिक, नरेश पाल और चालक प्रताप सिंह घायल हो गए। जबकि एक युवक मामूली रूप से घायल था जो उपचार के बाद अपने गंतव्य को चला गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया ऑटो को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे के कर्म की जांच की रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News