Connect with us

उत्तराखण्ड

पहल: जिलाधिकारी नगर की सफाई व्यवस्था की खुद करेंगे मॉनिटरिंग।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम देहरादून में वर्षों से चली आ रही सफाई कार्य प्रणाली को महज पांच दिनों में ही बदलकर नई दिशा दी है। सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने कमजोरियों को पकड़ते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य विभाजन में बड़ा बदलाव किया। नगर निगम की सफाई कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान, फॉगिंग और वाहन संचालन की जिम्मेदारी अब उप नगर आयुक्त के अधीन कर दी गई है, जो पहले मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अधीन थी।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी अब अपने पद के मूल कार्य, जैसे स्वास्थ्य विभाग से समन्वय, डेंगू-मलेरिया रोकथाम, सर्विलांस, और स्वास्थ्य जोखिम आकलन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा इस निर्णय के साथ सफाई कार्यों की निगरानी और पारदर्शिता को और मजबूत किया जाएगा।जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करते ही नगर निगम की लचर सफाई व्यवस्था और मॉनिटरिंग पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने साफ किया कि सफाई कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वे खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News