Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां 5.60 लाख की ऑनलाइन ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार।

बनबसा (चंपावत)। बनबसा क्षेत्र के दो लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने बिहार और झारखंड से दबोचा है। 5.60 लाख रुपये की ठगी के आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।.

बनबसा की एक महिला से 18 सितंबर 2023 को ईजीबे एप से ट्रेडिंग के नाम पर 1.21 लाख रुपये और बनबसा के एक अन्य व्यक्ति से 30 अक्तूबर 2023 को ऑनलाइन कर्ज लेने के नाम पर 4.34 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। मामले में बनबसा थाने में अनजान आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ।
एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर शारदा चौकी बैराज के उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट को जांच अधिकारी बनाया गया। मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ठगों तक पहुंची। ठगों की पहचान विलाल अंसारी निवासी ग्राम बड़ाडुमरिया, थाना मसलिया जिला दुम्का (झारखंड) और राजेश कुमार निवासी ग्राम निरबिगाहा, थाना वारिसलीगंज जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई।

More in उत्तराखण्ड

Trending News