उत्तराखण्ड
Uttarakhand :– यहां अवैध खनन को लेकर खूनी संघर्ष, गोली चली, चार घायल।
काशीपुर (ऊधमसिंह नगर)। काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में ग्रामीणों और खनन माफिया में खूनी संघर्ष हो गया। लगभग 20 से 25 मिनट तक फायरिंग हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। एक ग्रामीण के हाथ में छर्रे लगे हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
अजीतपुर के ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के वाहनों के उनके गांव से गुजरने का 3-4 दिन से विरोध कर रहे हैं। इस कारण अजीतपुर गोशाला रोड पर दिन-रात धरना देकर रखवाली कर रहे हैं। उनका कहना है कि ओवरलोड डंपरों से तेज रफ्तार के आने-जाने से हर वक्त हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक 2-3 दिन पहले खनन से भरे ओवरलोड वाहनों को रोका गया था। शनिवार को भी ग्रामीणों ने खनन वाहनों को रोका गया। रविवार सुबह भी ग्रामीणों ने खनन वाहनों को जब गांव से गुजरने से रोका तो खनन माफिया ने धमकी दी कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
आरोप है कि रविवार शाम अचानक कई वाहनों से 100-150 लोग असलहे, लाठी-डंडे आदि लेकर धरना स्थल पर पहुंच गए। इस दौरान ग्राम अजीतपुर के लगभग 15-20 लोग धरनास्थल पर बैठे हुए थे। हथियारबंद लोगों ने आते ही इन लोगों से मारपीट व फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है लगभग आधा घंटा तक फायरिंग हुई। सूचना मिलने पर आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब तक पुलिस टीम पहुंची हथियारबंद लोग मौके से फरार हो चुके थे। हमले में एक कार और एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है।
फायरिंग की घटना में ग्राम अजीतपुर के विक्रम जीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह, बलजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह के पैरों में गोलियों के छर्रे लगे हैं। गुरबूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह के सिर में व जितेंद्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह की हथेली में गोली के छर्रे लगे हैं। घायलों को निजी वाहनों से एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां गुरबूटा सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। विक्रमजीत सिंह, बलजीत सिंह को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जितेंद्र सिंह का इलाज कर छुट्टी कर दी।
एसपी अभय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में गुस्सा
काशीपुर। ग्रामीणों ने बताया कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया है। इस मामले में चार नामजद सहित अन्य दर्जनों लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर सौंपने की तैयारी की जा रही है। मामले को लेकर बड़ी संख्या मे ग्रामीण अस्पताल में एकत्र हो गए। भाजपा नेता दीपक बाली और पूर्व राज्यमंत्री राजेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और प्रशासन से हमलावरों को पकड़ने की मांग की।
एसपी ने जाना घायलों का हाल
काशीपुर। एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा आईटीआई और कुंडा थानों की पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों से घटना के बारे में जानकारी ली और उनका हाल-चाल भी जाना।