उत्तराखण्ड
मवेशियों को मारने के साथ तेंदुओं ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता.

गरमपानी (नैनीताल)। बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में बीते कुछ समय से तेंदुओं के आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से ग्रामीणों में भय का माहौल है। क्षेत्र के अमेल, मल्ली सेठी, गजार और धारीकोट में तेंदुए ग्रामीणों के मवेशियों को मार चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है आबादी क्षेत्र में आने के बाद तेंदुए का जोड़ा आसपास खेलता हुआ भी दिखाई दे रहा है। तेंदुए ने मल्ली सेठी प्रकाश चंद्र, जगदीश चंद्र, अमेल के आनंद राम, धारीकोट में दीवान सिंह नेगी और गजार में दलीप सिंह के जानवरों को निवाला बनाया है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर तेंदुए की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।
