उत्तराखण्ड
तमन्ना पूरी हो कुष्ठ मुक्त भारत हो – लोक गायक दीपक सुयाल
तमन्ना पूरी हो कुष्ठ मुक्त भारत हो – लोक गायक दीपक सुयाल !
अल्मोड़ा – यहां दीपक कुमार सुयाल लोक सांस्कृतिक कला समिति हल्द्वानी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग अल्मोड़ा के सहयोग से कुष्ठ रोग उन्मूलन के तहत राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा , विक्टर मोहन जोशी राजकीय महिला कॉलेज एन0टी0डी व राजकीय इंटर कालेज व प्राथमिक विद्यालय स्यालीधार में कुष्ठ रोग के सम्बंध में छात्र – छात्राओं को फॉल्क शो द्वारा गीतों के माध्यम से जानकारी दी गयी। दीपक सुयाल ने गीतों के माध्यम से कुष्ठ रोग पर जानकारी प्रदान करते हुए कारण व वचाव के सम्बंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने समाज में फैली कुष्ठ रोग की भ्रांतियों के बारे में भी जानकारी प्रदान की । बतलाया कुष्ठ रोग पूरी तरह साध्य है ।
लोक गायक दीपक सुयाल ने इसके बचाव व रोकथाम के “एम0डी0टी0 खाओ रे कुष्ठ रोग मिटाओ रे”
“तमन्ना पूरी हो कुष्ठ मुक्त भारत हो,”
“कुष्ठ मुक्त भारत बनाया तुम कुष्ठ रोग कें मिटाया तुम”
“भारत सरकार द्वारा कुष्ठ रोग का उपचार फ्री किया है , कुष्ठ रोग से बचने का उपाय किया है ” इत्यादि तरीकों को भी अपनी गायकी से गीतों के द्वारा समझाया । गीतों मे खूब वाह वाही बटोरी
फॉल्क शो टीम में दीपक सुयाल.सतीश सुयाल , प्रकाश पांडे नागेंन्द्र प्रसाद जोशी भुवन ने भी नाटक की प्रस्तुति देकर समझाया कि कुष्ठ रोग को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है ।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त विद्यालय स्टाफ ने अपनी शुभकामनाएं दी ।
सुयाल अब तक उत्तराखण्ड व अन्य शहरों में कई जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं ।