उत्तराखण्ड
मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट, बर्फबारी के साथ शुरू होगी बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ सकती है।
शुक्रवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और आसपास के निचले हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है। वहीं चोटियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। तुंगनाथ से लेकर केदारनाथ तक बर्फबारी जारी