उत्तराखण्ड
पानी के लिए नवोदय के 500 से अधिक छात्र और शिक्षक परेशान
गरमपानी (नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे के किनारे स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी गंगरकोट में पिछले एक सप्ताह से पानी के लिए 470 छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों को परेशान होना पड़ रहा हैं। जल संस्थान की ओर से टैंकर भेजा जा रहा है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है।
सुयालबाड़ी के मदन मोहन सुयाल ने बताया कि कोसी नदी से पंपिंग योजना से पानी की सप्लाई जवाहर नवोदय विद्यालय में आपूर्ति की जाती है। बताया कि एक सप्ताह पहले पंपिंग योजना की मोटर खराब हो गई थी। इसके चलते छात्र-छात्राओं और और आवासीय परिसर में रहने वाले 100 से अधिक लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी की उप प्राचार्या प्रभा वर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से जलस्रोत से आने वाले पानी की लाइन टूटने से विद्यालय में पेयजल व्यवस्था ठप हो गई। इसके चलते विद्यार्थियों और आवासीय परिसर में रहने वाले स्टाफ और उनके परिजन परेशान है। बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए जल संस्थान से भेजे गए टैंकरों से भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा। इससे बच्चों और कर्मचारियों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
जलसंस्थान के एई दिलीप सिंह का कहना है कि कोसी नदी से पानी की सप्लाई करने वाली पंपिंग योजना की मोटर को मरम्मत के लिए भेजा है। शनिवार को मोटर आने पर नदी से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।