उत्तराखण्ड
मां की तबीयत खराब, पैसों की जरूरत है….भांजा बनकर किया फोन और ठग लिए 1.75 लाख
नगर कोतवाली क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने उसका भांजा बनकर 1.75 लाख की चपत लगा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मी प्रसाद जोशी निवासी ब्रह्मपुरी ने शिकायत में बताया कि 12 फरवरी को उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। इसमें बात करने वाले व्यक्ति ने उसे अपना भांजा बताया। उसकी आवाज भी बिल्कुल भांजे से ही मिलती हुई थी। उसने कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे पैसों की जरूरत है। इसलिए उसने उसके खाते में एक लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। अलग-अलग तीन नंबरों पर पैसे ट्रांसफर करने के बाद उसने जब जानकारी जुटाई तो उसे मालूम हुआ कि उसके साथ साइबर ठगी हुई है। तब मामले में पुलिस को तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।