Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव, हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस, कोर्ट ने DM और SSP को पेश होने के निर्देश।

Ad

नैनीताल – नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जोरदार हंगामा मचा हुआ है। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि उनके कुछ जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है। इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाईकोर्ट का रुख किया, जहां उन्होंने न्याय की मांग की।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि उनके पार्टी के चार जिला पंचायत सदस्य मतदान से ठीक पहले गायब हो गए, और उन्हें शक है कि इन्हें जबरन उठाया गया है। इस पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सदस्यों को जबरन गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं।

हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तुरंत पेश होने का आदेश दिया है। साथ ही, गायब सदस्यों को जल्द से जल्द खोजने को कहा गया है।कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर उनके सदस्यों को सुरक्षित वापस नहीं लाया गया, तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।फिलहाल जिले में माहौल गर्म है और सबकी नजर हाईकोर्ट के अगले कदम पर है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News