उत्तराखण्ड
नैनीताल :- कूड़े की फोटो व्हाट्सएप पर भेजें, 24 घंटे में होगी सफाई।
नगर पालिका का कार्य जिला प्रशासन के जिम्मे आने के बाद सफाई, बकाया वसूली और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर सकारात्मक बदलाव हुए हैं।इसी क्रम में ईओ प्रशिक्षु आईएएस राहुल आनंद ने नगर वासियों के लिए कूड़े की समस्या को लेकर व्हाट्सएप नंबर-9149274469 जारी किया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि नगर क्षेत्र में कहीं भी कूड़ा दिखने पर उसकी फोटो खींचकर उक्त मोबाइल नंबर पर भेज दें। 24 घंटे के भीतर उस इलाके की सफाई कर शिकायत करने वाले व्यक्ति को सफाई की तस्वीर भी भेजी जाएगी। कहा कि शिकायत सीधे सफाई निरीक्षक तक जाएगी। वह खुद शिकायतों की मॉनिटरिंग करेंगे। ईओ ने बताया कि इस पहल के बाद बिजली समेत पालिका से संबंधित अन्य शिकायतों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।