उत्तराखण्ड
नैनीताल :- साइबर ठगों ने दो युवकों के खातों से 36,000 की लगाई चपत।
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में साइबर ठगों ने दो युवकों के खातों से 36,000 की रकम उड़ा ली। युवकों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मल्लीताल निवासी मनोहर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा कि बीते रोज अज्ञात व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताकर उनसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म होने की बात की। इसके बाद अन्य जानकारी मांगी जिसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 33,000 और 1600 रुपये की आनलाइन खरीदारी कर ली गई। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। मल्लीताल निवासी दीपांशु ने भी शिकायती पत्र देकर अज्ञात व्यक्ति पर 2000 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों मामले साइबर सेल भेज दिए।