उत्तराखण्ड
टैक्सियां नहीं चलीं, यात्री बेबस।
हल्द्वानी। फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने के विरोध में जिले भर में टैक्सी संचालक रविवार को भी हड़ताल पर रहे। इससे पर्वतीय क्षेत्रों के लिए टैक्सियां न मिलने से यात्री भटकते रहे। हल्द्वानी रोडवेज प्रबंधन ने नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत और दिल्ली रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई। केमू ने पांच अतिरिक्त बसें अल्मोड़ा सहित कई पर्वतीय रूटों पर भेजीं। इसके बाद भी यात्री बेबस नजर आए।टैक्सी यूनियन ने कहा कि सोमवार को आरटीओ, फिटनेस सेंटर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक है। बैठक में कोई निर्णय निकला तो हड़ताल वापस ली जाएगी। नहीं तो टैक्सी के परमिट सरेंडर कर दिए जाएंगे। टैक्सी यूनियन का आरोप है कि रामपुर रोड पर बेलबाबा स्थित ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर में अवैध वसूली की जा रही है। उधर, रोडवेज बसों ने रविवार को नैनीताल रूट के 45 चक्कर मारे। इसके बाद भी नैनीताल रूट पर यात्रियों को बस के लिए आधा से एक घंटा इंतजार करना पड़ा। दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही। रोडवेज प्रबंधन ने दिल्ली रूट पर 10 अतिरिक्त बसें भेंजी। रोज प्रबंधन 17 बसें दिल्ली भेजता है। भीड़ को देखते हुए रानीखेत और अल्मोड़ा भी रोडवेज प्रबंधन ने अतिरिक्त बसें भेंजी। इस दौरान कुमाऊ महासंघ अध्यक्ष शंकर ठाकुर, काठगोदाम टैक्सी यूनियन अध्यक्ष किशन पांडे, सचिव संतोष कोहली, नैनीताल महासंघ अध्यक्ष भारत भूषण, सचिन, मनीष तिवारी, संरक्षक महेश पांडे और अन्य चालक मौजूद रहे।