Connect with us

उत्तराखण्ड

ठंड में भी नहीं थम रहे डेंगू के मामले, दो मरीज मिले।

अल्मोड़ा। ठंड के बाद भी डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में फिर से डेंगू के दो मरीज मिले हैं, इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। दोनों को आइसोलेट किया है। दो नए मामलों के साथ जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते शनिवार को बुखार से पीड़ित दो महिलाएं जिला अस्पताल पहुंची। दोनों में लक्षण मिलने पर उनकी डेंगू की जांच की गई, इसमें वे पॉजिटिव निकलीं। ठंड के बाद भी डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए। दोनों को होम आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. कमलेश जोशी ने बताया कि दोनों मरीज हरिद्वार और मुरादाबाद से यहां पहुंचे हैं। जिला अस्पताल में जांच होने पर दोनों डेंगू से संक्रमित मिलीं। इन दो मामलों के साथ जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है। ठंड में भी डेंगू के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News