Connect with us

उत्तराखण्ड

जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और लोक सूचना अधिकारी को सूचना आयोग ने किया नोटिस जारी

अल्मोड़ा। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और लोक सूचना अधिकारी को समिति के आरटीआई के दायरे में न आने पर सूचना आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। राज्य सूचना आयोग ने संबंधित को आठ नवंबर को इसके लिखित उत्तर के साथ 11:15 बजे आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं। इसी वर्ष 12 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति को आरटीआई के दायरे में लाने का प्रस्ताव पास हुआ था। इसके लिए तत्कालीन डीएम ने एकाउंटेंट की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। प्रबंधक को लोक सूचना अधिकारी, एसडीएम भनोली को प्रथम अपीलीय अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी और खुद द्वितीय अपीलीय अधिकारी के तौर पर समिति में शामिल हुईं। जुलाई माह में अचानक प्रबंधक की तरफ से समिति के आरटीआई के दायरे में शामिल न होने का हवाला दिया गया। बकायदा मामले में डीएम का एक वीडियो बयान भी जारी हुआ। इस पर उपाध्यक्ष नवीन चंद्र भट्ट ने राज्य सूचना आयोग में मामले की शिकायत की। आयोग की तरफ से उप सचिव रजा अब्बास ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक सूचना अधिकारी और अध्यक्ष को नोटिस जारी कर इस पर जवाब के साथ आयोग के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए हैं। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डीएम विनीत तोमर ने कहा कि मामले की जानकारी फिलहाल नहीं है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता अधिक है। मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं प्रबंधक से इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन बंद आया।

More in उत्तराखण्ड

Trending News