Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: निर्वाचित BDC सदस्य के अपहरण पर थाने में हंगामा,पत्नी अपने छोटे बच्चे के साथ थाने में ढूंढने की लगाई गुहार।

Ad

कालाढूंगी। कोटाबाग ब्लॉक के छड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल भट्ट के कथित अपहरण मामले ने देर रात कालाढूंगी थाने का माहौल गरमा दिया। थाने में कमल की पत्नी अपने छोटे बच्चे के साथ पहुंची और पति को ढूंढने की गुहार लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता भी थाने में जमा हो गए, जहां दोनों दलों के समर्थकों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। तनावपूर्ण माहौल में कमल भट्ट की पत्नी ने मीडिया के सामने रोते हुए पुलिस से जल्द पति को बरामद करने की मांग की। इधर, मामले के राजनीतिक रंग लेने से दोनों दलों के समर्थक देर रात तक थाने में डटे रहे। घटना की शुरुआत सोमवार को हुई थी, जब कमल भट्ट के चाचा विपिन भट्ट ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके भतीजे का अपहरण परविंदर सिंह निवासी चकलुवा और संजय बिष्ट निवासी गेबुआ ने किया है। उन्होंने बताया कि कमल भट्ट ने हाल ही में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया था, जिसके बाद यह घटना सामने आई। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News