उत्तराखण्ड
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना:– अब आवेदन कर सकते हैं घर बैठे।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए केंद्रीय पोर्टल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीसीएल ने इस पोर्टल पर राज्य में आवेदन संबंधी सभी औपचारिकताएं समय से पहले ही पूरी कर दी हैं।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in के माध्यम से राज्यनिवासी सीधे आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन के साथ योजना से जुड़ी सभी जानकारियां भी ली जा सकती हैं।इसके अलावा उपभोक्ता सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए पीएम-सूर्यघर एप भी लांच किया गया है, जिसके माध्यम से अपने मोबाइल से घर बैठे आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत एक किलोवाट पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार, तीन किलोवाट पर 78 हजार और तीन किलोवाट से अधिक क्षमता के संयंत्र लगाने पर 78 हजार तक की सब्सिडी दी जाएगी।