उत्तराखण्ड
क्रिकेटर रिंकू को धमकी की खबरों के बीच पुलिस सतर्क, वेस्टइंडीज से दो गिरफ्तार; घर पर लगी सुरक्षा।

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने संबंधी धमकी की खबरों का जिला पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। खुद एसएसपी ने रिंकू सिंह से बात की है। सीओ को रिंकू के आवास पर भेजकर परिजनों से भी जानकारी ली है। हालांकि रिंकू व परिवार ने इस तरह की चर्चाओं का सिरे से खंडन किया है। बावजूद एहतियातन उनके ओजोन सिटी आवास पर सुरक्षा लगा दी गई है।
वेस्टइंडीज से दो गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ निवासी क्रिकेट रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल के बीच तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए इंटरपोल ने वेस्टइंडीज से मोहम्मद दिलशाद व मोहम्मद नवेद को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार इन्होंने पूछताछ में रिंकू को धमकी भरे संदेश भेजे जाने संबंधी बातें कबूली हैं। इसके बाद अलीगढ़ पुलिस सतर्क हो गई है।
परिवार ने नहीं जताई सुरक्षा की जरूरत
इसी क्रम में गुरुवार दोपहर सीओ द्वितीय को उनके ओजोन सिटी आवास पर भेजा गया। वहीं खुद एसएसपी नीरज जादौन ने रिंकू सिंह से बात की। वे इन दिनों कानपुर में रणजी ट्रॉफी शिविर में शामिल हैं। एसएसपी से शाम को हुई बातचीत में उन्होंने इस तरह की बातों का सिरे से खंडन किया। न कोई शिकायत देने की बात कही। इसी तरह परिवार ने भी रिंकू से बात करके सीओ द्वितीय को यही जानकारी दी। न किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत बताई। न सुरक्षा मांगी। इसके बाद भी एहतियातन रिंकू सिंह के आवास पर महुआ खेड़ा थाने से पुलिसकर्मी लगा दिए गए हैं। परिवार ने मीडिया से भी इन खबरों का खंडन कर दिया।
कू ने किया सिरे से खंडन
हमारी रिंकू सिंह से बात हुई है। उन्होंने रंगदारी-धमकी वाली मीडिया की खबरों का सिरे से खंडन किया है। हां, इतना जरूर बताया कि काफी पहले ये विषय चर्चाओं में आया था। मामला चर्चाओं में था, इसलिए उस समय भी चर्चाओं को नजरंदाज किया था। तब भी किसी से कोई शिकायत नहीं की थी। मगर मुंबई पुलिस ने अपनी जांच करते हुए कार्रवाई की है। रिंकू ने अब भी इस विषय में कोई शिकायत न करने न सुरक्षा लेने की बात कही है। हमने एहतियातन उनके आवास पर पुलिसकर्मी लगाए हैं।
