उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में छाए बादल, दून समेत कई जिलों में बारिश के आसार
Uttarakhand Weather Today उत्तराखंड में बारिश का क्रम धीमा पड़ गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिल रही है। कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारों के एक-दो दौर हो रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन तक मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने की उम्मीद है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिन आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत कई जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र बारिश हो सकती है। आंशिक बादलों के बीच धूप खिलने के आसार हैं। इस माह के अंत तक मौसम में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह तक मानसून के विदा होने के आसार हैं। हालांकि पर्वतीय इलाकों में अभी भी बारिश को लेकर चेतावनी है।