उत्तराखण्ड
रामनगर: 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा कॉर्बेट फॉल।

रामनगर वन प्रभाग के बाराती रॉ व कॉर्बेट फॉल को 15 अक्टूबर से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।
मानसून सीजन के चलते हर साल सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए बाराती रॉ व कॉर्बेट फॉल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ कामिनी आर्या ने बताया कि दोनों पर्यटन स्थलों में बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को ठीक कराया जा रहा है। 15 अक्टूबर से सीतावनी जोन के साथ बाराती रॉ व कॉर्बेट फॉल को भी खोला जाएगा।
कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
रामनगर। 15 नवंबर से खुलने वाले विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन के लिए पार्क प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग रविवार से शुरू कर दी है। पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि देशी पर्यटकों के लिए 45 दिन पहले बुकिंग खोली जाती है। रविवार को ढिकाला की 15 नवंबर से 22 नवंबर तक की ऑनलाइन बुकिंग खोल दी गई है। तय तिथि से यहां सफारी समेत अन्य पर्यटन गतिविधियों का पर्यटक आनंद ले सकेंगे। पर्यटक यहां रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे।
