Connect with us

उत्तराखण्ड

रुड़की: विजलेंस ने सहायक परिवहन निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

आज विजिलेंस ने रूड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। परिवहन सहायक निरीक्षक नीरज प्रति ट्रक अवैध रुप से 2500 रुपए हर महीने के हिसाब से 10 हजार रु० रिश्वत की मांग कर रहा था। पीड़ित की शिकायत के बाद दून की सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर ट्रैप टीम ने गुरुवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रुड़की में नियुक्त सहायक परिवहन निरीक्षक नीरज को शिकायतकर्ता से दस हजार की रिश्वत लेते हुए कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया।
विजिलेंन्स का कहना है कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News