उत्तराखण्ड
Rudrapur News: महिला को थप्पड़ मारने और बदसलूकी की जांच हुई शुरू, दरोगा को बयान के लिए किया तलब।
रंपुरा में युवक के आत्महत्या करने के बाद उसकी भाभी को थप्पड़ मारने और बदसलूकी के आरोपों की जांच शुरू हो गई है।
एसपी सिटी ने मामले में लाइन हाजिर किए गए दरोगा को बयान के लिए तलब किया है। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी जांच के दायरे में लिए गए हैं। छह दिन पहले मोबाइल चोरी के मामले में रंपुरा निवासी अनिल कोली से चौकी में पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की थी। चौकी से छोड़े जाने के बाद अनिल ने घर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर दरोगा विपुल जोशी पंचनामे की कार्रवाई के लिए मृतक के घर पहुंचे। आरोप था कि दरोगा ने मृतक की भाभी को थप्पड़ मारने के साथ ही बदसलूकी की थी। इसको लेकर लोगों में आक्रोश था और उन्होंने कोतवाली में दरोगा पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
एसएसपी ने दरोगा विपुल जोशी को लाइन हाजिर कर दिया था। उन्होंने एसपी सिटी को मामले की जांच करने का आदेश दिया था। इस मामले में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि दरोगा पर लोगों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। दरोगा को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे और जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी जाएगी।