Connect with us

उत्तराखण्ड

दुखद खबर :– एंबुलेंस से लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत, बेटे ने भी तोड़ा दम।

रुद्रपुर में एनएच 74 पर तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस सवार शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे ने बरेली के अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में मृतका के पति, एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भोजीपुरा बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मूलरूप से ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी मधुलिका गंगवार (42) अल्मोड़ा के जैंती स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणित की प्रवक्ता थीं। वह परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती थीं। उनका बेटा देबांश (12) हल्द्वानी के एक स्कूल में पांचवीं का छात्र था। रिश्तेदाराें के अनुसार एक पखवाड़े पहले मधुलिया हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका एसटीएच हल्द्वानी और राममूर्ति अस्पताल में इलाज हुआ था लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून ले गए। इलाज के बाद हालत बेहतर होने पर सोमवार रात मधुलिका पति दिनेश, बेटे देवांश और भतीजों विकास व मोहित के साथ एंबुलेंस से घर लौट रही थीं। एंबुलेंस को प्रदीप चला रहा था।जानकारी के अनुसार दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहननगर के पास एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में वाहन में सवार मधुलिका सहित छह लोग घायल हो गए। आनन-फानन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने मधुलिका को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल देवांश सहित पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मधुलिका के रिश्तेदार जीपी गंगवार ने बताया कि राममूर्ति अस्पताल में देवांश की भी मौत हो गई है।उसके शव का पोस्टमार्टम हो चुका है। मधुलिका के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों शवों को गांव ले जाया जाएगा। इधर सीओ पंतनगर ओमप्रकाश ने बताया कि हादसे की वजह से पता लगाया जा रहा है। शव के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News