Connect with us

उत्तराखण्ड

यहां विद्युत विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुँची, तो जनता ने किया विरोध।

Ad

हल्द्वानी।टनकपुर रोड क्षेत्र में आज जब विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुँची, तो स्थानीय लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कर्मचारी मीटर लगाने की प्रक्रिया में थे, तभी स्थानीय लोगों ने मीटर उनके हाथों से हटा दिया और स्पष्ट कहा कि वे किसी भी कीमत पर बिना उनकी सहमति के स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे।
लोगों का आरोप है कि उनसे बिना भरोसे और जानकारी के ज़बरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बिल बढ़ने और तकनीकी गड़बड़ियों की आशंका है।

वहीं दूसरी ओर, विद्युत विभाग का कहना है कि लोगों के बीच कुछ गलतफहमियाँ हैं, जिन्हें दूर करने के लिए बातचीत की जाएगी। विभाग ने यह भी बताया कि फिलहाल टनकपुर रोड क्षेत्र में आज स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोक दिया गया है

More in उत्तराखण्ड

Trending News