उत्तराखण्ड
बैंणी सेना में जुड़ी महिला के घर में चोरी।
हल्द्वानी। ज्वाहर ज्योति शिवपुरी दमुवाढूंगा में चोरों ने एक घर में हाथ साफ कर दिया। चोर घर के ताले तोड़कर करीब 48110 रुपये कैश ले गए। इसमें कूड़ा कलेक्शन के रुपये भी शामिल हैं। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
ज्वाहर ज्योति शिवपुरी दमुवाढूंगा निवासी हरीश सिंह कोरंगा ने काठगोदाम पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह 23 अक्तूबर को पूजा कराने अपने पैतृक गांव पिथौरागढ़ गए थे। पत्नी भी एक शादी में गई थी। 23 अक्तूबर को रात करीब दो बजे चोर चैनल का ताला तोड़कर घर में घुसे। ताला तोड़ने की आवाज सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे। घर पहुंचने पर चोर दीवार फांदकर भाग गए। पड़ोसियों ने इसकी सूचना हरीश कोरंगा को दी। हरीश कोरंगा 24 अक्तूबर को घर पहुंचे। उन्होंने घर की तलाशी ली तो मंदिर वाले कमरे से करीब 12 हजार रुपये गायब थे। हरीश कोरंगा की पत्नी नगर निगम की बैंणी सेना में कार्यरत है। वह डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन वसूलती हैं। चोर कूड़ा कलेक्शन के 36110 रुपये भी ले गए। उधर काठगोदाम पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।